REET Result 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा नतीजे का इस साल लाखों अभ्यर्थियों के बीच बना हुआ है। अभी फाइनल आंसर की और नतीजा आना बाकी रह गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देना आवश्यक होता है। इस साल रीट रिजल्ट जारी होने के के बाद इस परीक्षा का आयोजन अगले साल 17 से 21 जनवरी 2026 को होने जा रहा है। बोर्ड के माध्यम से इसका शेड्यूल भी अभी से जारी कर दिया गया है बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती हेतु परीक्षा अगले साल 17 से 21 जनवरी 2026 तक करवाई जाएगी। लेकिन अभी लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार रीट रिजल्ट 2025 को लेकर बना हुआ है। जिसे लेकर काफी बड़ी अपडेट यहाँ निकल कर आ चुकी है रीट रिजल्ट कब जारी होगा और कैटेगिरी वाइस मिनिमम पासिंग मार्क्स क्या रहने वाला है आगे लेख में बताया जा रहा है।
रीट रिजल्ट 2025 कब होगा जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से रीट परीक्षा 2025 का आयोजन 27 फरवरी को 2 सेक्टर में और 28 फरवरी को एक शिफ्ट में करवाया गया था। रीट 2025 परीक्षा का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है हालांकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से अप्रैल 2025 में रिजल्ट जारी होने की संभावना यहाँ निकलकर आ रही है। जबकि प्रोविजनल आंसर की को 25 मार्च 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया गया था। उम्मीदवारों को 31 मार्च तक आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया गया था। अब बोर्ड के माध्यम से आपत्तियां की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की और परिणाम आने का इंतजार अभ्यर्थियों के बीच यहां अभी भी बना हुआ है।
रीट कैटेगिरी वाइस मिनिमम पासिंग मार्क्स
रीट परीक्षा में पास होने के लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स की बात कर ली जाए तो जनरल कैटेगिरी के पुरुष अभ्यर्थी हेतु कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। हालांकि राज्य सरकार के माध्यम से कुछ वर्गों को मिनिमम पासिंग मार्क्स में छूट यहां प्रदान कर दी गई है। महेंद्र कुमार शर्मा जोकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव एवं रीट समन्वयक ने बताया कि जो आदिवासी बहुल क्षेत्र से आने वाले अनुसूचित जनजाति कैटेगिरी के अभ्यर्थियों और सहरिया जनजाति के अभ्यर्थी होंगे उन्हें मिनिमम पासिंग मार्क्स में छूट यहां प्रदान की गई है और मिनिमम पासिंग मार्क्स 36% निर्धारित किया गया है। इसके अलावा जो अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं उनके लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स 55 प्रतिशत यहां रखा गया है। सभी श्रेणी की जो विधवा एवं परित्यक्ता महिला और भूतपूर्व सैनिक महिला अभ्यर्थी होगी उनके लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स 55% निर्धारित कर दिया गया है। परीक्षा में जो दिव्यांग अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे उनके लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स 36 प्रतिशत निर्धारित कर दिया गया है।